Download Our App

Follow us

Home » Dance » पं. हरिप्रसाद चौरसिया, बेगम परवीन सुल्ताना एवं हेमा मालिनी को स्वर हरि सम्मान

पं. हरिप्रसाद चौरसिया, बेगम परवीन सुल्ताना एवं हेमा मालिनी को स्वर हरि सम्मान

इंदौर स्थित स्वरवेणु गुरुकुल द्वारा आगामी 19 दिसंबर को इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना और पद्मभूषण हेमा मालिनी को स्वर हरि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

यह जानकारी आज स्थानीय अभिनव कला समाज में आयोजित एक महती बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने की। बैठक में संस्था स्वरवेणु गुरुकुल के निदेशक एवं आयोजक पं. संतोष संत ने बताया कि सम्मान समारोह लाभ मंडपम, अभय प्रशाल परिसर में आयोजित होगा।

इस अवसर पर श्री भिसे ने बताया कि मूर्धन्य हस्तियों के सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को आमंत्रित किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
× How can I help you?