पुणे शहर की संस्था नर्तन में कथक के लखनऊ घराने की खास नजाकत और तैयारी को तालीम पद्धति से सिखाया जाता है। कड़ी तालीम के बाद तैयार हुई शिष्याओं संग गुरु सोनाली चक्रवर्ती रविवार 19 जनवरी को नमन नाम से कथक प्रस्तुति देने वाली है।
गिरिजा शंकर विहार सभागार में शाम पाँच बजे शुरू होने वाला यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई दूरदर्शन के कार्यक्रम निदेशक अश्विनी कुमार होंगे।
इस अवसर पर रसिका भावे, प्रियांका कारे, ऐश्वर्या लंके, शलाका करंदीकर, चिन्मयी रहाणे, जान्हवी रहाणे तथा साराक्षी पुराणिक कथक प्रस्तुत करेंगी। उन्हें तबले पर ऋषिकेश भावे, स्वर एवं हारमोनियम पर संकेत लोहोकरे, पखावज पर ओंकार पाटील तथा बांसुरी पर आदित्य गोगटे साथ करेंगे।